सोमवार का दिन भगवान शिव जी को समर्पित है | इस दिन भगवान शिव जी की पूजा अर्चना की | भगवान शिव जी को प्रसन्न करने के लिए लोग तरह तरह के उपाय भी करते है | जिन लोगो के ऊपर भगवान शिव जी की कृपा होती है उन लोगो के जीवन में कभी कोई परेशानी नहीं आती है | सोमवार के दिन किये जाने वाले कुछ उपाय ऐसे है यदि आप इन उपायों को करते है तो आपको हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी | वो कौन कौन से उपाय है आइये जानते है उनके बारें में...
सोमवार के दिन किये जाने वाले उपाय
* सोमवार का दिन भगवान शिवजी की पूजा अर्चना करने का दिन होता है | यदि आप भी भगवान शिव की कृपा द्रष्टि पाना चाहते है तो आप ऐसा करें सोमवार के दिन जल के अंदर कुछ तेल की बूंदे डालकर भगवान शिवजी का जलाभिषेक करें और 11 बेलपत्र शिवलिंग पर चढ़ाये | यदि शिवलिंग पर मिश्री अर्पित करने के बाद जलाभिषेक किया जाए और विधि विधान पूर्वक भगवान शिव की पूजा की जाए तो इससे व्यक्ति की सभी परेशानिया दूर हो जाती है |
* यदि चंद्रग्रह के प्रभाव से मुक्ति पाना चाहते है तो सोमवार के दिन सफ़ेद चीजों का सेवन करें जैसे- चावल, दूध से बनी चीजे, बर्फी, सफ़ेद तिल आदि | इन चीजों के सेवन से चंद्रग्रह का प्रभाव कम हो जाता है |
* सोमवार के दिन गाय को रोटी खिलाने का बहुत महत्त्व बताया गया है | जो लोग सोमवार के दिन गाय को रोटी और गुड़ खिलाते है उनकी सभी मनोकामनाएं जरूर पूर्ण होती है क्यूंकि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार गाय में देवी देवताओं का निवास माना गया है और जो लोग गाय को रोटी खिलाते है उनसे देवी देवता अति प्रसन्न होते है |
* यदि आपके मन में कोई इच्छा है या आपके जीवन में जो परेशानिया चल रही है आप उनसे मुक्ति पाना चाहते है तो आप ऐसा करें | सोमवार के दिन अपने घर के मंदिर में भगवान शिव जी के सामने बैठ जाए और कपूर और लौंग का एक जोड़ा लेकर अपने हाथ में बंद करके " ॐ नमः शिवाय " मंत्र का 21 वार जाप करें और अपने मन की इच्छाओं को भगवान शिवजी को बताएं उसके बाद आप ऐसा करें आपके हाथ में जो कपूर और लौंग है उन्हें लेकर आप शिव मंदिर चले जाए और कपूर और लौंग को शिवलिंग से स्पर्श कराकर उसे जला दें | इस उपाय को करने से आपकी सभी मनोकामनाएं जरूर पूर्ण हो जाएँगी |
* सोमवार के दिन दान करना भी बहुत शुभ माना जाता है | इस दिन सफ़ेद चीजे जैसे - कपडा, चावल, दूध की चीजे आदि गरीब लोगो को दान करने से भी शुभ फल की प्राप्ति होती है |